logo

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम का इंतजार, मतगणना केंद्रों के बाहर लगी कार्यकर्ताओं की लंबी कतार

yuy.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग के साथ 20 नवंबर को मतदान खत्म हुआ। वहीं, अब सभी का ध्यान चुनाव के परिणाम पर है। जो 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद सामने आएगा। इसे लेकर आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान कौन सा प्रत्याशी किस विधानसभा सीट पर आगे है, किसने किस विधानसभा क्षेत्र से बाजी मारी है और किसे हार का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी का पता शनिवार को चल जाएगा। वहीं, झारखंड में मतगणना शुरू होने से पहले ही मतगणना केंद्रों के बाहर सभी दलों और प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगना शुरू हो चुकी है। सभी कतार में लगकर मतगणना केंद्र पर प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि काफी गहन जांच करने के बाद ही लोगों को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है।

Tags - Result of Jharkhand Assembly Elections 2024 Jharkhand Assembly Elections 2024 Assembly Elections 2024 Jharkhand Assembly Elections 2024 Result Political News Latest News Breaking News